आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे UGC Issues New Guidelines for All Universities of Jharkhand के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया है, जिसे सभी कॉलेजों को देना अनिवार्य है। तो आइए जानते हैं क्या देनी होगी जानकारी ?
यूजीसी ने झारखंड के सभी विश्वविद्यालय को नई गाइडलाइन जारी कर कहा है कि सभी कॉलेजों को पोर्टल पर अपना सभी तरह के बेसिक सा डिटेल्स को फुल करना अनिवार्य है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उसे मान्यता से हटा दिया जाएगा लिए जानते हैं संपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है।
UGC Issues New Guidelines for All Universities of Jharkhand Overview
🏦 Name of Organisation | University Grants Commission |
🟢 Short Name | UGC |
📜 Category | Latest Updates |
📑 Article | UGC Issues New Guidelines for All Universities of Jharkhand |
🌍 Location | Jharkhand |
🌐 Official Website | https://www.ugc.gov.in/ |
☎️ Telegram | Join Us |
Join Us |
Read More
University & College को अधिकारिक वेबसाइट पर फीस कोर्स, स्कॉलरशिप की देनी होगी जानकारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से विश्वविद्यालयों, कॉलेजों समेत उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है- विश्वविद्यालय और कॉलेजों को अब अपनी वेबसाइट पर कोर्सेज, फीस, कैलेंडर, हॉस्टल, फेलोशिप, स्कॉलरशिप समेत अन्य डिटेल्स अपलोड करनी होगी।
वेबसाइट के अंत में शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी की वेबसाइट्स के लिंक भी देने के लिए कहा गया है। यूजीसी ने कहा है- संस्थानों के बारे में विद्यार्थी या उनके अभिभावक एडमिशन से पहले जानना चाहते हैं।
उन्होंने यह बताया कि फीस वह प्रमुख बिंदु होती है, जिसे लेकर सबसे अधिक खोज बिन की जाती है। यूजीसी का मानना है- वेबसाइट पर संस्थान के एकेडमिक एक्टिविटी की जानकारी नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन ए नियमों और गाइडलाइंस को जारी करने के बाद यूजीसी ने झारखंड के सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर फीस के रिकॉर्डिंग सभी जानकारी को भरना अति आवश्यक है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उसे पर कार्रवाई की जाएगी
इसके अलावे इन चीजों की भी देनी होगी जानकारी
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, मुख्य सतर्कता अधिकारी, लीडरशिप के बारे में बताना होगा। इसके अलावा एकेडमिक प्रोग्राम, कैलेंडर, डिपार्टमेंट, स्कूल, सेंटर, लाइब्रेरी, प्रॉस्पेक्टस, एडमिशन, दाखिला नियम, फीस, फीस रिफंड के नियम भी होना जरूरी है। रिसर्च डिपार्टमेंट से आरएंडडी सेल, पब्लिकेशन, पेटेंट्स, फॉरेन/इंडस्ट्री कोलैबोरेशन, एमओयू आदि की जानकारी भी देनी जरूरी है।
विश्वविद्यालय अनुदान समिति की नियुक्ति कब की गई?
28 December 1953
UGC Full Form
University Grants Commission
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उद्देश्य क्या है?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग लागू करने का सबसे बड़ी मुख्य उद्देश्य यह है, की सभी कॉलेजों पर बेहतर नियंत्रण रखना । इसकी स्थापना 28 दिसम्बर 1953 को हुई थी ।
Official website of UGC
https://ugc.gov.in/
Conclusion
आज के इस लेख में हमने आपको “UGC Issues New Guidelines for All Universities of Jharkhand” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते हैं आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि इस लेख से आपको कुछ मदद मिली तो आप इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें। साथ ही लाइक और कमेंट करना ना भूले l