JAC बोर्ड़ कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

झारखंड अधिविध परिषद राँची ने जारी किया Jac Board कक्षा 11वीं के पंजीयन फॉर्म भरने के लिए 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक तिथि जारी किया है । आइये जानते हैं, सम्पूर्ण जानकारी….

JAC Board 11th Registration Date 2024
JAC Board 11th Registration Date 2024

Jac Board Class 11 Registation 2024: झारखंड अधिविध परिषद रांची की तरफ से कक्षा 11वीं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है। आप सभी विद्यार्थियों को बता दे कि आपका पंजीयन फार्म भरवाना स्टार्ट हो गया है जिसका तिथि 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक निर्धारित किया गया है । विद्यार्थियों को इन समय के अनुसार अपना पंजीयन फॉर्म भरना पड़ेगा लिए संपूर्ण जानकारी नीचे जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JAC Board 11th Registration Date 2024 Overview

Name of OrganisationJharkhand Academic Council, Ranchi
CategoryJAC Board
ArticleJAC Board 11th Registration 2024
Start Apply Date17 October 2023
End Apply Date16 November 2023
Exam DateJanuary 2024
Admit CardUpdate Soon 🔜
Exam PatternMCQ
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/
TelegramJoin Us
WhatsAppJoin Us

Read More

  • JAC Board Class 8 Registration Date 2024
  • JAC Board Class 10th Registration Date 2024

JAC 11th Registration Date 2024

झारखंड अधिविध परिषद रांची ने कक्षा 11वीं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है झारखंड बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहां है कि कक्षा 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक अपना पंजीयन फार्म अवश्य भरवा ले नहीं तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा

इस वर्ष से पुनपंजीयन (Re-registration) के प्रावधान को विलोपित कर दिया गया है। जिन छात्र/छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-22 ) या उससे पूर्व हो, उन्हें नये रूप से पुनः पंजीयन (Fresh registration) कराना अनिवार्य होगा तथा कक्षा 11 की परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा।

कक्षा 11 की परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही ऐसे छात्र/छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 के लिए पात्र होंगे।

पंजीयन फॉर्म भरने के लिए आप झारखंड अधिविध परिषद रांची के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित करके भी अपना फॉर्म भर सकते हैं या आप अपने कॉलेज से में जाकर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं

Important Dates

ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास Online submit करने की तिथिजिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र approve करने की तिथिचालान जेनरेट करने की अंतिम तिथिचालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
विलम्ब शुल्क रहित17.10.2023 से 16.11.2023 तक18.10.2023 से 17.11.2023 तक18.11.202322.11.2023
विलम्ब शुल्क सहित19.11.2023 से 30.11.2023 तक19.11.2023 से 01.12.2023 तक02.12.202305.12.2023

जैक बोर्ड कक्षा 11वीं पंजीयन फॉर्म कैसे भरे?

  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप झारखंड अधिविध परिषद रांची के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ।
  • वहां पर आपको कक्षा 11वीं पंजीयन फार्म का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करके अपना बेसिक सा डिटेल्स डालकर अपना फॉर्म फिल करें
  • अन्यथा आप Jharkhandwala.com से भी अपनी पंजीयन फॉर्म भर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद प्रिंट या स्क्रीन शॉट ले लीजिये, फिर उसे अपनी स्कूल के हेड डिपार्टमेंट में जमा कर दे।

JAC Board Class 11 Exam Date 2024

आपको बता दे कि झारखंड अधिविध परिषद रांची ने अभी हाल ही में नोटिस जारी कर कहा है कि कक्षा 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा ले ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी भी तरह का कोई भी घटना ही ना हो । सूत्र की बात अभी क्या पता चला है कि झारखंड अधिविध परिषद रांची कक्षा 11वीं की परीक्षा जनवरी 2024 में लेने की तैयारी में जुट गया है। इसलिए विद्यार्थी अपने परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें

JAC 11th Exam Pattern 2024

आपको बता दे की झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा OMR Sheet के माध्यम से ली जाएगी वही सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे यानी कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न होगा जिसमें आपको चार विकल्प मिलेगा कि नहीं एक का चयन करना होगा सारे प्रश्न बहुत ही आसान होंगे और सबका उत्तर आपको और OMR ऊपर देना होगा l

How to fill JAC Board Class 11 Regirstrion Form 2024

To fill the form, go to the official website of Jharkhand Academic Council Ranchi or you can also fill your form from Jharkhandwala.com.

JAC Board Class 11 Exam Date 2024

झारखंड अधिविध परिषद रांची कक्षा 11वीं की परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी ।

Jac Board 11th Exam Pattern 2024

कक्षा 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको JAC Board 11th Registration Date 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते हैं आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि इस लेख से आपको कुछ मदद मिली तो आप इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें। साथ ही लाइक और कमेंट करना ना भूले l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “JAC बोर्ड़ कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon